बंगाल के एक घर से १२ सहस्र जिलेटिन की स्टिक्स जप्त !

पुलिस द्वारा घरमालिक की पहचान उजागर करने से नकार !

कोलकाता (बंगाल) – बीरभूम जिले के रामपुरहाट उपविभाग के रादीपुर गांव में एक घर से १२ सहस्र जिलेटीन के स्टिक्स जप्त किए गए हैं । यह स्टिक्स ६० खोकों में रखी गई हैं । इस घर में जिलेटिन की स्टिक्स रखे जाने की गुप्त जानकारी पुलिस को मिलने के पश्चात पुलिस ने घर पर छापा मारा ।

पुलिस ने यह घर बंद (सील) कर दिया है और घरमालिक की पहचान अब तक उजागर नहीं की । इस प्रकरण में पुलिस ने स्वयं ही परिवाद  प्रविष्ट कर लिया है ।

जून २०२३ में भी पुलिस ने बंगाल के २४-परगना जिले के भानगर से इस प्रकार के विस्फोटक जप्त किए थे ।

संपादकीय भूमिका 

आए दिन बम मिलने से ‘बंगाल’ और ‘बम’ अब समानार्थी शब्द हो गए हैं । बंगाल में ममता बैनर्जी सरकार के लिए यह लज्जाजनक है ! अर्थात ममता बैनर्जी की निष्क्रीयता ही इसकी कारणीभूत है ! इसलिए केंद्र सरकार को बंगाल सरकार बरखास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए !