आतंकवादियों द्वारा आयोजित किए गए थे बम बनाने का प्रशिक्षण देनेवाले शिविर  !

आतंकवादियों द्वारा भूमि में गाड दी गई बम बनाने की सामग्री, पिस्तौल एवं ५ जीवित काडतूस हस्तगत !

पुणे – आतंकवादी कार्रवाईयों के प्रकरण में बंदी बनाए गए जुल्फिकार बडोदावाला ने कोथरूड से बंदी बनाए गए २ आतंकवादियों की सहायता से अन्य साथीदारों के लिए बम बनाने का प्रशिक्षण देनेवाले शिविर आयोजित किए थे । जिस स्थान पर बम बनाने की सामग्री भूूमि में गाढ रखी थी, वहीं से रासायनिक द्रव्य एवं ‘केमिकल पाउडर’, प्रयोगशाला के उपकरण, थर्मामीटर, पिपेट (छोटी मात्रा में द्रव्य पदार्थ एक बोतल से दूसरी बोतल में डालने के लिए उपयोग में लाई जानेवाली पतली नली), इसप्रकार बम बनाने की सामग्री आतंकवादियों से जब्त की गई है । दोनों आतंकवादियों द्वारा उपयोग में लाई गई १ चारचाकी, २ पिस्तौल एवं ५ जीवित काडतूस भी हस्तगत करने में आतंकवादविरोधी पथक को (ए.टी.एस्.को) सफलता मिली है ।

इस अपराध में बंदी बनाए गए आरोपियों के अन्वेषण में इसके साथ ही उनसे जब्त हुए ‘इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाईसेस’द्वारा मिली जानकारी को अनुसार उनका इसिस की आतंकवादी संगठन से संबंध अन्वेषण में निष्पन्न हुआ है । इस प्रकरण में फरार हुए आतंकवादियों को ढूंढा जा रहा है ।