(और इनकी सुनिए…) ‘योगी आदित्यनाथ को लगेगा, तो वे ज्ञानवापी पर बुलडोजर चलाएंगे !’ – असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी की फुत्कार !

भाग्यनगर (तेलंगाना) – उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगेगा, तो वे ज्ञानवापी पर बुलडोजर चलाएंगे, ऐसा विधान एम.आई.एम. के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ के ज्ञानवापी विषय के विधान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते समय किया । असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि, धार्मिक प्रकरण जब न्यायालय में चल रहा है तब उस पर कोई भी विधान करना, यह संविधान विरोधी है । मुख्यमंत्री को कानून का पालन करना चाहिए; लेकिन वे मुसलमानों पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं । मुसलमान पक्ष की ओर से यह प्रकरण उच्च न्यायालय में ले जाया गया है, जिस पर १-२ दिन में निर्णय आने वाला है । ऐसे समय इस प्रकार के विधान करना अर्थात घृणा फैलाना है । यह प्रश्न हिन्दू और मुसलमान का न होकर ‘मुख्यमंत्री कानून मानेंगे कि नहीं ‘, ऐसा है । प्रधानमंत्री पद का स्वप्न देखने वाले योगी आदित्यनाथ को निर्णय लेना चाहिए कि, वे देश को १०० वर्ष आगे लेकर जाना चाहते हैं या ४०० वर्ष पीछे ले जाने की इच्छा है । (ज्ञानवापी का प्रश्न हल करना, यह देश को आगे ले जाने का एक भाग है, ज्ञानवापी हिन्दुओं को देने से मना करना अर्थात देश को ४०० वर्ष पीछे ले जाना है, ओवैसी यह नहीं समझेंगे ! – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

औरंगजेब और अन्य मुसलमान आक्रमणकारियों ने कुछ शतकों पूर्व हिन्दुओं के मंदिरों पर आघात कर उन्हें गिराया और वहां मस्जिदों का निर्माण किया, यह इतिहास ओवैसी क्यों नहीं बताते और क्यों नहीं स्वीकार करते ?