मणिपुर में हिंसाचार में विदेशी शक्तियों का हाथ होने की संभावना ! – भूतपूर्व सेनादल प्रमुख मनोज नरवणे

भूतपूर्व सेनादल प्रमुख मनोज नरवणे का विधान !

मनोज नरवणे

नई देहली – मणिपुर में सभी घटनाओं में परकीय शक्तियों का हाथ होने की संभावना नकारी नहीं जा सकती । मैं तो कहूंगा कि उनका वहां आना-जाना है ही । विशेषरूप से चीन गत अनेक वर्षों से कट्टर गटों की सहायता करता आया है, ऐसा विधान भूतपूर्व सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने किए । यहां ‘इंडियन इंटरनैशनल सेंटर’में आयोजित किए गए ‘राष्ट्रीय सुरक्षितता दृष्टिकोण’ इस विषय पर संवाद के कार्यक्रम के उपरांत वे पत्रकारों से बोल रहे थे ।

१. नरवणे आगे बोले, ऐसे कुछ संगठन एवं शक्तियां हो सकती हैं, जिन्हें मणिपुर में हिंसाचार से लाभ होनेवाला है । वे तो यही चाहते होंगे कि ‘मणिपुर में परिस्थिति सामान्य न हो ।’ वहां जितनी अशांति होगी, उतना उन्हें उसका लाभ होगा । इसीलिए कदाचित इतने प्रयत्न करने पर भी मणिपुर में शांति प्रस्थापित नहीं हो रही है ।

२. उन्होंने कहा ‘वर्तमान में अधिकारपद पर बैठे एवं इन सभी घटनाओं में निर्णय लेनेवाले अपनी ओर से सर्वोत्तम काम कर रहे हैं, ऐसा मेरा विश्वास है !’