चीन के लिए जासूसी करने वाले कनाडा के पूर्व अधिकारी को बंदी बनाया

ओटावा – कनाडा में ६० वर्षीय निवृत्त पुलिस अधिकारी विलियम मैजशर को बंदी बनाया गया है । कनाडा की ‘रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस’ ने (आर.सी.एम.पी. ,ने) कहा है कि, राष्ट्रहित की दृष्टि से संवेदनशील और गोपनीय जानकारी चीन को उपलब्ध कराने पर उन्हें बंदी बनाया गया है । देश के विरोध में षड्यंत्र रचने के प्रकरण में उनके विरोध में अपराध प्रविष्ट किया गया है । मैजशर की गतिविधियों पर वर्ष २०२१ से नजर रखी जा रहा थी ।

पिछले कुछ वर्षों से चीन और कनाडा के संबंध बिगडे हुए हैं । मार्च माह में कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के चुनाव में चीन के बढते हस्तक्षेप के विषय में जांच करने का आदेश दिया था । इस वर्ष मई माह में वहां कार्यरत चीन के वाणिज्य राजदूत को कनाडा से निकाल दिया था । उनपर कनाडा की राजनीति में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया गया था । चीन ने इस आरोप में तथ्य ना होने की बात कही थी ।

संपादकीय भूमिका 

विश्व के अनेक महत्वपूर्ण देशों में चीन की कार्यवाहियां चालू हैं। चीन केवल भारत के लिए नहीं बल्कि विश्व के लिए भी खतरा बना है। यही सत्य है !