सीमा हैदर तथा उसके बच्चों को अन्य एक व्यक्ति ने उनका मेकअप करवाकर नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश करवाया !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के आतंकवादविरोधी दल की ओर से भारत में आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की जांच चल रही है । इसके साथ ही गुप्तचर विभाग भी उसका अन्वेषण कर रहा है । इस अन्वेषण से ऐसी जानकारी मिली है कि किसी तीसरे व्यक्ति ने सीमा हैदर को नेपाल के मार्ग से भारत में घुसने के लिए उसकी सहायता की है । इस व्यक्ति की सहायता से उसने संपूर्ण तैयारी के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की । सीमा हैदर ग्रामीण भारत की महिला दिखाई दे, इस प्रकार से उसका मेकअप किया गया । उसके लिए व्यावसायिक मेकअप करनेवालों की सहायता ली गई थी । भारत-नेपाल सीमा पर कार्यरत सुरक्षाबलों की दृष्टि से छूटने के लिए उसने अपने बच्चों की वेशभूषा भी बदली थी और वे भारतीय लगें, इसका ध्यान रखा गया ।
Seema Haider sought the help of professionals in the make-up, intelligence sources told India Today.#SeemaHaider (@aajtakjitendra) https://t.co/78rm5PjTVT
— IndiaToday (@IndiaToday) July 19, 2023
१. सीमा शुद्ध हिन्दी भाषा बोल रही है; इसलिए संदेह है कि पाकिस्तानियों ने उसे प्रशिक्षण दिया होेगा । पाकिस्तान नेपाल में ऐसी महिलाओंको प्रशिक्षण देकर भारत में अवैध गतिवधियां करने के लिए भेजते रहते हैं ।
२. सीमा ने १३ मई को भारत-नेपाल सीमा पार करने का दावा किया है । भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सुनौली सेक्टर एवं सीतामढी सेक्टर से सीमा हैदर ने भारत में प्रवेश किया है, ऐसा कोई भी प्रमाण अब तक नहीं मिला है । इस क्षेत्र से किसी तीसरे देश के नागरिक के सीमा पार करने की कोई भी प्रविष्टि नहीं है । इसलिए अन्वेषण विभाग अब सीसीटीवी फूटेज की जांच कर रहे हैं ।