मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त हरजिंदर कांग को आवाहन
मुंबई – ब्रिटेन के वस्तु संग्रहालय में रखी जगदंबा तलवार और बघनखा महाराष्ट्र में लाने के विषय में सहयोग करें, ऐसा आवाहन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त हरजिंदर कांग को १३ जुलाई के दिन किया । उप उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से वर्षा निवास स्थान पर अनौपचारिक भेंट की । उस समय मुख्यमंत्री बोल रहे थे । महाराष्ट्र में पर्यावरण, कृषि, आधारभूत सुविधा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शिक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि क्षेत्रों में निवेश संभावना होकर विदेशी निवेश के मामले में महाराष्ट्र राज्य देश में प्रथम स्थान पर होने का मुख्यमंत्री ने इस समय बताया । उप उच्चायुक्त के प्रतिनिधिमंडल में जॉन निकेल और सचिन निकारगे सम्मिलित थे ।
ब्रिटनचे उप उच्चायुक्त हरजिंदर कांग यांनी आज सदिच्छा भेट घेतली. महाराष्ट्रात पर्यावरण, कृषी, पायाभूत सुविधा, आरोग्य, पर्यटन, शिक्षण, आर्टीफिशिअल इंटेलिजन्स आदी क्षेत्रात गुंतवणुकीला मोठा वाव असल्याचे सांगत थेट परकीय गुंतवणुकीत #महाराष्ट्र देशात प्रथम क्रमांकावर असल्याचे यावेळी… pic.twitter.com/sIlt6KWo3j
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) July 13, 2023
महाराष्ट्र में शिवराज्याभिषेक दिन का ३५० वां वर्ष मनाया जा रहा है । ब्रिटेन के वस्तु संग्रहालय में रखी हुई जगदंबा तलवार और बघनखा महाराष्ट्र में लाने के संदर्भ में सांस्कृतिक कार्य विभाग पूछताछ कर रहा है । इसी पृष्ठभूमि पर सहयोग करने का आवाहन मुख्यमंत्री ने किया ।