बागेश्वर धाम में देसी पिस्तौल लेकर घुसे रज्जन खान को बंदी बनाया गया !

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढाई गई !

आरोपी रज्जन खान (बाएं)

छतरपुर (मध्य प्रदेश) – यहां के बागेश्वर धाम में अवैध हथियार लेकर घुसे रज्जन खान नाम के युवक को पुलिस ने बंदी बनाया है । उसके पास से एक देसी पिस्तौल और कारतूस जब्त किए गए हैं । इस घटना के उपरांत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढाई गई है ।

यहां कुछ भक्तों के परिक्रमा लगाते समय उन्हें एक युवक हाथ में देसी पिस्तौल के साथ दिखाई दिया । इसकी जानकारी पुलिस को दी गई । पुलिस को देखकर रज्जन खान भागने लगा । पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकडा । वह शिवपुरी की इंद्रपुरी कॉलोनी का रहने वाला है । वह यहां क्यों आया था , इसकी जांच पुलिस कर रही है । पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है ।

संपादकीय भूमिका 

अन्य धर्मियों के धार्मिक स्थल पर कोई हिन्दू कभी हथियार लेकर गया और उसने कुछ अनुचित काम किया, ऐसी घटना कभी भी नहीं हुई; लेकिन हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों पर, उसी प्रकार साधु-संतों पर धर्मांध मुसलमानों द्वारा आक्रमण किए जाने की असंख्य घटनाएं हुई हैं, यह ध्यान दें !