नई देहली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ३ दिनों के अमेरिका दौरे के लिए निकले हैं । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन ने उन्हें मिलने का निमंत्रण दिया है । इस भेंट के लिए अमेरिका द्वारा आमंत्रित किए हुए वह अभी तक के तीसरे भारतीय प्रधानमंत्री हैं ।
Leaving for USA, where I will attend programmes in New York City and Washington DC. These programmes include Yoga Day celebrations at the @UN HQ, talks with @POTUS @JoeBiden, address to the Joint Session of the US Congress and more. https://t.co/gRlFeZKNXR
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2023
इसके पहले वर्ष १९६३ में राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और वर्ष २००९ में डॉ. मनमोहन सिंह अमेरिकी दौरे पर गए थे । प्रधानमंत्री मोदी ३ दिनों में १० कार्यक्रमों में सहभागी होंगे, साथ ही २१ जून को न्यूयार्क में योग दिन के अवसर पर योगासन करने वाले हैं । इस दौरे में भारत और अमेरिका के बीच रक्षा, तकनीक, नीतियां और व्यावसायिक समझौते होने वाला है । प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की २० कंपनियों में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से भी भेंट करने वाले हैं ।
पंतप्रधान नरेंद्र मोदी येत्या मंगळवारपासुन अमेरिका आणि इजिप्तच्या सहा दिवसांच्या दौऱ्यावर, आंतरराष्ट्रीय योग दिनी न्यूयॉर्क इथं संयुक्त राष्ट्रांच्या मुख्यालयातल्या कार्यक्रमात होणार सहभागी. pic.twitter.com/eKaY5OtxeD
— AIR News Pune (@airnews_pune) June 17, 2023
अमेरिका निकलने से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, भारत और अमेरिका विज्ञान, तकनीकी, स्वास्थ्य और रक्षा क्षेत्रों में भागीदार हैं । इंडो-पेसिफिक मुक्त करने के लिए हम मिलकर कार्य कर रहे हैं ।