अमेरिका की संसद में वैदिक मंत्रोच्चार में प्रथम हिन्दू-अमेरिकी परिषद संपन्न हुई ।
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अगला राष्ट्रपति चुनने का अधिकार अमेरिका के हिन्दुओं के पास है । ऐसा मैं केवल कहता नहीं, अपितु मुझे प्रतीत होता है कि आपमें वह क्षमता है । एक बार आपने उचित नेताओं से समझौता कर लिया, तो आपको अपनी शक्ति का भान हो जाएगा । आप अमेरिका के लिए कानून लिखेंगे, जो अपने देश को दशकों तक उन्नति के मार्ग पर लेकर जाएगा, अमेरिका के सांसद रिचर्ड मॅककॉर्मिक ने यहां ऐसा प्रशंसात्मक वक्तव्य दिया । अमेरिका के ‘कैपिटल हिल’ संसद में १४ जून को प्रथम हिन्दू-अमेरिकी परिषद आयोजित की गई । इस समय वे ऐसा बोल रहे थे । इस परिषद को ‘अमेरिकंस फॉर हिन्दू’ नाम दिया गया था । १३० भारतीय अमेरिकी नेता इसमें सम्मिलित हुए थे । इस परिषद को वैदिक मंत्रोच्चार तथा प्रार्थना द्वारा आरंभ किया गया । २० हिन्दू संगठनों के सहयोग से यह परिषद आयोजित की गई थी । अमेरिका में रहनेवाले हिन्दुओं की समस्याओं की ओर अमेरिका के कानून निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करना उसका उद्देश्य था ।
VIDEO | “Self-realised Hindu Americans have the power to truly select the next President of United States,” said US Congressman Rich McCormick at the inaugural Hindu-American Summit held at the US Capitol Hill. pic.twitter.com/odaaKDMxGt
— Press Trust of India (@PTI_News) June 15, 2023
इस परिषद के आयोजक रोमेश जाप्रा ने कहा कि हिन्दू समाज ने प्रत्येक क्षेत्र में ठोस कार्य किया है । तब भी हम राजनीतिक दृष्टि से पिछडे हैं । अमेरिका में हिन्दुओं के साथ पक्षपात किया जाता है, हमें ऐसा प्रतीत होता है । इस परिषद के माध्यम से सभी संस्थाओं को एकत्रित लाना है ।
#WATCH | Washington, DC: First ever Hindu-American Summit organised at US Capitol Hill
This is the first-ever summit we are holding for political engagement. We’ve done a lot of great work in every field but politically, we are way behind. We feel that Hindu Americans are being… pic.twitter.com/VgJEDV93t8
— ANI (@ANI) June 15, 2023
अमेरिका के संसद में हिन्दू सांसदों का समूह बनाया जाएगा ! – सांसद श्रीनिवास ठाणेदार
इस परिषद में भारतीय वंश के अमेरिका के सांसद श्रीनिवास ठाणेदार ने अमेरिका की संसद में ‘हिन्दू कॉक्स’ बनाने की घोषणा की है । (कॉक्स अर्थात अमेरिका की संसद में समान उद्देश्यवाले सांसदों का समूह । इस समूह का प्रशासन संसद के नियमों के अनुसार होता है ) इसका उद्देश्य अमेरिका में हिन्दूद्वेष तथा वहां हिन्दुओं के साथ पक्षपातपूर्ण आचरण के विरुद्ध द्वेष तथा पक्षपात को रोकना है । श्रीनिवास ठाणेदार मूलत: बेलगांव के हैं । वे संसद में ‘सामोसा कॉक्स’ के सदस्य हैं । यह समूह भारतीय वंश के सांसदों का है । ये सांसद भारत से संबंधित सूत्र संसद में उपस्थित करते हैं ।
📢 Indian-American Congressman to form ‘Hindu Caucus’ in US Congress
– Aims to protect Hindu community from hate
– Congressional caucuses meet to pursue common legislative objectives
– Caucus at early stages, inviting all members of Congress to joinhttps://t.co/NlsejbvIyC
— Swarajya (@SwarajyaMag) June 15, 2023
श्रीनिवास ठाणेदार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना धर्म चुनने का अधिकार होना चाहिए । बिना किसी भय अथवा पक्षपात के ईश्वर की प्रार्थना करना संभव हो, यह व्यक्ति का मूलभूत अधिकार है । हम किसी के विरुद्ध नहीं हैं ।