वाराणसी (उ.प्र.) – यहां के आशापुर स्थित रुद्र एनक्लेव में एक दिवसीय युवा साधना वृद्धि शिविर संपन्न हुआ । इस शिविर में कुल १६ युवा सम्मिलित हुए । इसमें साधक, सनातन प्रभात के पाठक तथा साधना सत्संग के जिज्ञासुओं के बच्चों ने सहभाग लिया । इस शिविर का आयोजन २ युवा साधिकाओं ने किया । शिविर में नामजप का महत्त्व एवं लाभ, स्वभावदोष-निर्मूलन प्रक्रिया का महत्त्व, स्वभावदोष-निर्मूलन सारणी, स्वसूचना पद्धति, स्वसूचना सत्र तथा साथ में आध्यात्मिक उपचार और गुरुपूर्णिमा का महत्त्व व सत्सेवा इत्यादि विषय विस्तार से बताए गए । सभी ने बताया कि उन्हें शिविर में बहुत कुछ सीखने के लिए मिला । उन्होंने शिविर में बताए गए प्रयास करने के बारे में भी बताया ।
क्षणिकाएं
१. एक पाठक की बेटी एक सप्ताह से जुडकर आश्रम में आकर साधना व सेवा करने लगी । उसने शिविर मे अच्छा सहभाग लिया ।
२. सभी युवाओं को स्वभावदोष-निर्मूलन का विषय बहुत अच्छा लगा और उन्होंने जिज्ञासा से सारणी लेखन के प्रयास आरंभ करने की इच्छा व्यक्त की । जुलाई में संपन्न होनेवाले गुरुपूर्णिमा महोत्सव में जिन युवाओं को सेवा नहीं मिली थी, उन्होंने स्वयं सेवा मांगकर ली ।