अमरनाथयात्रा १ जुलाई से प्रारंभ !

श्रीनगर – अमरनाथयात्रा १ जुलाई से पासून प्रारंभ होगी । यह यात्रा ६२ दिन चलेगी और समापन ३१ अगस्त २०२३ को होगा । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ९ जून २०२३ को एक उच्चस्तरीय बैठक की थी, जिसमें इस यात्राकी सुरक्षा-व्यवस्था का ब्योरा लिया गया । इस बैठकमें जम्मू-काश्मीरके उपराज्यपाल और सुरक्षा संस्थाओंके प्रमुख सम्मिलित थे । ‘श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड’ने इस यात्राकी अवधिमें अनेक प्रकारके खाद्यपदार्थोंके उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है ।

अमरनाथयात्रा अति दुर्गम पहाडी मार्गसे जाती है । पिछले कुछ वर्षोंसे इस यात्राको आतंकवादी लक्ष्य बना रहे हैं । (अमरनाथयात्राके मार्गपर आतंकवादियोंके आक्रमणोंका भय होना, देशको हिन्दू राष्ट्र घोषित करना अनिवार्य बनाता है ! – संपादक) इसलिए, इस अवधिमें सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत कठोर रखी गई है । यात्रियोंको छोटे-छोटे समूहों में भेजा जा रहा है ।