भुवनेश्वर (ओडिशा) – ओडिशा पुलिस ने आरोप किया है कि बालासोर में भीषण अपघात को कुछ समाजकंटकों द्वारा धार्मिक रंग दिया जा रहा है । पुलिस ने एक निवेदन द्वारा जनता को आवाहन किया है कि ऐसा करना अत्यंत दुर्भाग्य की बात है । सामाजिक माध्यमों द्वारा अपघात संबंधी समाचारों को धार्मिक रंग न दें ।
ओडिशा रेल्वे अपघाताला धार्मिक रंग देण्याचा प्रयत्न; पोलिसांनी दिली सक्त ताकीद; म्हणाले, “कठोर कारवाई होईल!”https://t.co/QYOxrMQ81r < येथे वाचा सविस्तर वृत्त#Odisha #Police #SocialMedia #Posts #CommunalColor #TrainAccident pic.twitter.com/901sA4ODnd
— LoksattaLive (@LoksattaLive) June 5, 2023
हमारी सभी से विनती है कि इस प्रकार के पोस्ट प्रसारित न करें । इस माध्यम से दो धर्मियों में वाद निर्माण करने का प्रयत्न करनेवालों के विरोध में कठोर कानूनन कार्रवाई की जाएगी ।