बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में ‘लव जिहाद’ का प्रकरण सामने आया !
पूर्वी चंपारण (बिहार) – बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस ने एक ‘लव जिहादी’ को बंदी बनाया है । यह ‘लव जिहादी’ दो बनावटी नाम धारण कर एवं ‘पत्रकार’ होने की मिथ्या बात कह कर हिन्दू महिलाओं को ठग रहा था । कभी वो ‘निशांत राज’ तो कभी ‘निशांत रजा’ नाम का प्रयोग करता था । वह अपने को ‘ब्राह्मण’ कहता था । नौकरी दिलाने का लालच देकर वह हिन्दू महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता था । उसके उपरांत उनका चलचित्र बनाकर ब्लैकमेल करता था । इस ‘लव जिहादी’ के पास से दो अलग-अलग नामों से आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अनेक बनावटी कागदपत्र (डॉक्युमेंट्स) नियंत्रण में लिए गए हैं ।
Bihar: Nishant Raza poses as Brahmin, possesses fake IDs and character certificates, blackmails two Hindu women, arrested
https://t.co/5ntbPGLbeQ— OpIndia.com (@OpIndia_com) May 30, 2023
एक समाचार संस्था के अनुसार आरोपी ने स्वयं का नाम निशांत राज तथा ब्राह्मण होने की बात बताई तथा छतौनी क्षेत्र (इलाके) में किराए का मकान लिया । गृहस्वामी के घर की दो विधवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए । वह महिला का घर हथियाने का(के घर पर कब्जा करने का) भी प्रयास कर रहा था । पीडित महिलाओं ने घर के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी । इसके उपरांत आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाने में अभियोग प्रविष्ट कराया गया । इस अभियोग के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण प्रविष्ट कर लिया है तथा आगे की जांच कर रही है ।
संपादकीय भूमिकादेश में लव जिहाद विरोधी कठोर कानून बनाने के लिए सभी हिन्दुओं को वैध पद्धतियों से सरकार पर दबाव डालना चाहिए ! |