१३ वीं शताब्दी में चीन की एक मस्जिद का नया निर्माण गिराने जाने को लेकर स्थानीय मुसलमानों का विरोध

पुलिस द्वारा बल प्रयोग

बीजिंग (चीन) – चीन के यूनान प्रांत के नागू क्षेत्र में नाजीयिंग मस्जिद के गुंबद गिराने को स्थानीय मुसलमानों ने विरोध किया है । गत सप्ताह चीन की पुलिस ने मस्जिद में घुसने का प्रयास किया था । तब स्थानीय मुसलमानों ने उसका विरोध किया । पुलिस पर पथराव किया गया । उस समय पुलिस ने बलप्रयोग किया । कुछ लोगों को बंदी बनाया गया है, साथ ही अनेक लोगों को ६ जून तक शरण (सरेंडर करने)आने का आदेश दिया गया है ।

इस मस्जिद का विस्तार किया गया था । इस विस्तार को अनधिकृत कहते हुए चीन ने उस पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया था ।