पुलिस ने बच्चों को छुडवाया !
नासिक – बिहार राज्य के पूर्णिया जिले से महाराष्ट्र में मुसलमान बच्चों की तस्करी करनेवाला जाल पुलिस सामने लाई है । तस्करी सामने न आए, इसलिए मदरसे के बच्चों समान वेश बनाकर इन बच्चों की तस्करी की जा रही थी । पुलिस का संशय है कि इन छोटे बच्चों को पुणे अथवा सांगली के मदरसों में ले जाने का षड्यंत्र था । पुलिस इस प्रकरण की कडी छानबीन कर रही है । इन ५९ बच्चों को पुलिस ने छुडवाया है और अब उनकी पहचान का काम शुरू है । इससे तस्करी का बडा जाल उजागर होनेवाला है ।
Nashik Child Trafficking : बिहारमधून (Bihar) महाराष्ट्रात (Maharashtra) लहान मुलांच्या संशयीत (Child Trafficking) तस्करीचं एक मोठं प्रकरण उघडकीस आलं आहे.https://t.co/EKHJJwnAgS#Nashik #NashikNews
— ABP माझा (@abpmajhatv) May 31, 2023
यह कार्रवाई जलगांव एवं मनमाड रेल्वे स्थानकों पर की गई और यह बच्चे दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में पाए गए । इस प्रकरण में ४ तस्करों को नियंत्रण में लिया है । तस्करों पर विविध कानुूनी धाराओं के अंतर्गत अपराध प्रविष्ट किए गए हैं । आरोपियों ने जानकारी दी है कि पूर्णिया जिले से सांगली में इन बच्चों की तस्करी हो रही है । किसी को संशय न हो; इसलिए बच्चों को मदरसे के कपडे पहनाए गए थे । २९ बच्चों को जलगांव और मनमाड में छुडवाए गए ३० बच्चों को नासिक भेजा गया है ।