गुरुग्राम (हरियाणा) – ‘पुलिस’ लिखी ‘स्कॉर्पियो’ चारपहिया वाहन से गोतस्करी किए जाने की बात सामने आई है । इस वाहन में तीन गायें ठूस कर रखी थीं । उनके मुंह बांध कर रखे गए थे । इस वाहन से गोतस्करी होने की जानकारी मिलते ही गोरक्षक मोनू मानेसर के सहयोगियों ने इस वाहन का पीछा किया । वाहन में क्या है , यह दिखाई न दे इसलिए वाहन को काले कांच लगाए गए थे । गोरक्षकों ने वाहन का वीडियो बनाया । गोरक्षकों को देखते ही गोतस्करों ने गोरक्षकों पर गोलीबारी की । इसके उत्तर में गोरक्षकों ने वाहन के टायर पर गोली मारी । इस कारण वाहन का टायर फट गया । कुंडली-मानेसर-पलवल महामार्ग पर यह घटना हुई । भोर का समय होने से गोतस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले । वाहन में रखी गायों को छुडाकर गोशाला में भेज दिया गया है ।
#Video | गुरुग्राम में गौ तस्करों का आतंक, रोके जाने की कोशिश करने पर चलाई गोली, फरार pic.twitter.com/qvLxby0rYG
— NDTV India (@ndtvindia) May 29, 2023
संपादकीय भूमिकाइससे स्पष्ट होता है कि, गुंडे, गोतस्कर आदि पुलिस से जरा भी नहीं घबराते हैं ! यह पुलिस के लिए लज्जास्पद ! |