टीपू सुलतान की तलवार की लंदन में १४३ करोड रुपयों में हुई नीलामी  !

क्रूरकर्मा टीपू सुलतान

लंदन (इंग्लैंड) – १८ वीं शताब्दी में बनाई गई क्रूरकर्मा टीपू सुलतान की तलवार लंदन में हुई नीलामी में १४३ करोड रुपयों की बेची गई है । ‘बोनहैम्स’ इस नीलामीगृह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नीलामी से मिली राशि अपेक्षा से सात गुना अधिक है । यह तलवार अब तक बेची जानेवाली सबसे मंहगी भारतीय एवं इस्लामी वस्तु बन गई है ।

नीलामीगृह के जालस्थल (वेबसाईट) अनुसार, टीपू के पराभव के उपरांत तलवार उसके शयनकक्ष में मिली थी । मुगल शस्त्र निर्माताओं ने यह तलवार जर्मन ब्लेड देखकर बनाई थी । ४ मई १७९९ को टीप सुलतान के पराभव के उपरांत श्रीरंगपट्टण से उसके अनेक शस्त्र लूट लिए गए । उनमें इस तलवार का भी समावेश था ।