संसद की नई इमारत का उद्घाटन राष्ट्रपति के हस्तों करने की मांग करनेवाली याचिका सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अस्वीकार !

संसद की नई इमारत

नई देहली – संसद के नई इमारत का उद्घाटन कौन करेगा ?, इस पर चल रहे वाद पर सर्वोच्च न्यायालय में प्रविष्ट की गई जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए नकार देने के साथ ही न्यायालय ने उसे अस्वीकार कर दिया है । इस याचिका में नई इमारत का राष्ट्रपति के हस्तों उद्घाटन हेतु सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लोकसभा सचिवालय को निर्देश देने की मांग की गई थी ।

न्यायालय ने कहा कि यह याचिका क्यों प्रविष्ट की गई ? यह हमें पता है । ऐसी याचिकाओं पर ध्यान देना, यह सर्वोच्च न्यायालय का काम नहीं । इस याचिका का लाभ किसे होनेवाला है ?, ऐसा प्रश्न याचिकाकर्ता से पूछे जानेपर वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए ।