ऑस्ट्रेलिया की संसद में प्रधान मंत्री मोदी के विरुद्ध विवादग्रस्त डॉक्यूमेंटरी (दस्तावेज ) !

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) – प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा समाप्त होने पर स्थानीय संगठनों द्वारा गुजरात दंगे को लेकर प्रधान मंत्री मोदी के विरुद्ध तैयार की डॉक्यूमेंटरी (दस्तावेज ) ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्‍चन’ संसद में दर्शाया गया ।

बीबीसी ने यह चलचित्र बनाया है । चलचित्र दर्शाते समय कुछ गिने-चुने लोग ही उपस्थित थे । संसद में ऐसी मांग की गई है कि भारत में मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों तथा माध्यमों की स्वतंत्रता अल्प करने के विषय में प्रधान मंत्री अल्बानीज को प्रधान मंत्री मोदी के साथ चर्चा करनी चाहिए । भारत सरकार ने देश में इस डॉक्यूमेंटरी (दस्तावेज ) पर प्रतिबंध लगाया है ।

(सौजन्य: Bharat Tak)

संपादकीय भूमिका 

ऑस्ट्रेलियन नागरिकों का हिन्दूद्वेष !