उडीसा के शिवमंदिर में गांजा अर्पण करना एवं उसका प्रसाद वितरित करने पर प्रतिबंध ! – उडीसा सरकार का निर्णय

भुवनेश्‍वर (उडीसा) – उडीसा सरकार ने राज्य के शिवमंदिरों में गांजा अर्पण करने तथा उसका प्रसाद वितरित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है । राज्य सरकार के इस निर्णय के पश्चात ‍विवाद आरंभ हो गया है ।

१. उडीसा भाषा, साहित्य तथा संस्कृति विभाग ने इस संदर्भ में परिपत्रक जारी किया है । आध्यात्मिक नेता तथा समाज सुधारक पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त बाबा बलिया के कहने पर विभाग ने यह कदम उठाया था । अनेक शिव मंदिरों के पुजारियों ने इसे अयोग्य बताया है ।

२. सांस्कृतिक विभाग की मंत्री अश्‍विनी पात्रा कहती हैं कि भगवती मंदिर में जिस प्रकार प्राणियों की बलि देने पर प्रतिबंध है, उसी प्रकार गांजा पर भी प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है ।

संपादकीय भूमिका 

हिन्दुओं के मंदिरों में क्या हो अथवा क्या न हो, इसके संदर्भ में निर्णय लेने का अधिकार सरकारों को नहीं, अपितु धर्माचार्यों को होना चाहिए !