आंदोलन के उपरांत देहली के विद्यालय में हिन्दू छात्रों की कलाई से लाल धागे काटनेवाले अध्यापकों का निलंबन !

(प्रतिकात्मक छायाचित्र)

नई देहली – यहां के मयूर विहार क्षेत्र के ‘वनस्थली पब्लिक स्कूल’ पाठशाला में हिन्दू छात्रों की कलाई पर बंधे लाल धागे काटने तथा जय श्रीराम की घोषणा करनेवाले ९ छात्रों को निलंबित करने की घटना सामने आई है । इस प्रकरण में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों द्वारा विद्यालय के बाहर प्रदर्शन किए गए, तदुपरांत छात्रों का निलंबन रद्द किया गया ।

छात्रों ने बताया कि विद्यालय के अध्यापक अनूप रावत ने छात्रों की कलाई पर बंधे लाल धागे काट डाले । छात्रों ने आगे कहा कि शिक्षक रवि ने भगवान श्रीराम के चित्र का भीत-पत्रक निकाल दिया था, तो रीतु नाम की अध्यापिका ने छात्रों को दंड भी दिया था । इस संदर्भ में जानकारी देनेवाले कुछ छात्रों के वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित किए जा रहे हैं । हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के विरोध के उपरांत उपरोक्त तीनों शिक्षकों को निलंबित किया गया है । इनमें से शिक्षिका रीतु ईसाई हैं । इस विद्यालय के संचालक रोहित जैन एवं मुख्याध्यापिका अनुराधा जैन हैं । वर्ष २००२ में यह विद्यालय आरंभ हुआ है ।

संपादकीय भूमिका 

ऐसा कुकृत्य करनेवालों को अब कडा दंड देने का कानून बनाना चाहिए, तभी ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण (रोक) होगा !