नेदरलैंड में ‘द केरला स्टोरी’ का प्रदर्शन आरंभ !

नेदरलैंड के सांसद गीर्ट विल्डर्स ने दी जानकारी !

एमस्टरडैम (नेदरलैंड) – ‘पार्टी फॉर फ्रीडम’ नामक राजनीतिक दल के अध्यक्ष एवं सांसद गीर्ट विल्डर्स ने ट्वीट किया है कि भारत में अत्यंत लोकप्रिय हुआ ‘द केरला स्टोरी’ चलचित्र अब नेदरलैंड में देख सकेंगे । आइंडहोवन नगर में इस चलचित्र का प्रदर्शन आरंभ हुआ है । २० मई से लायसिंदम, अल्मीइर, यूट्रेक्ट एवं हफडर्प नगरों में भी वह प्रदर्शित होगा । यह चलचित्र देखना अत्यंत आवश्यक है तथा इसके द्वारा इस्लाम में धर्मांतरण एवं जिहाद के विरुद्ध जागृति निर्माण होगी ।

संपादकीय भूमिका 

कहां नेदरलैंड की जनता को चलचित्र के माध्यम द्वारा ‘जिहाद’ के विरुद्ध सतर्क रहना चाहिए, ऐसा लगनेवाले सांसद गीर्ट विल्डर्स, तो कहां जिहादी आतंकवाद से जल रहे बंगाल राज्य में चलचित्र प्रतिबंधित करनेवाली मुख्य मंत्री ममता बनर्जी !