बेलगावी (कर्नाटक) – बेलगावी उत्तर मतदाता संघ में कांग्रेस की विजय के पश्चात ‘आरपीडी क्रॉस के पास’ इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की घोषणाएं कीं । इस संदर्भ में एक ‘वीडियो’ भी समाजिक प्रसारमाध्यमों पर प्रसारित हुआ । अतः इस घटना में दाषियों पर कार्यवाही करने की मांग हेतु विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने १३ मई की रात में टिळकवाडी पुलिस थाने के बाहर धरना आंदोलन किया । इसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पठन किया । पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस घटना के लिए उत्तरदावी लोगों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया जाएगा । यह समाचार दैनिक ‘पुढारी’ ने दिया है ।
“Pakistan Zindabad” Slogans raised in Belagavi, Karnataka
That too in front of the police. Wow!
pic.twitter.com/p8KaOi69e2— BALA (@erbmjha) May 13, 2023
इसके पूर्व भी इसी मतदाता संघ में वर्ष २०१८ के विधानसभा चुनाव में चुनाव के पूर्व आयोजित एक रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की घोषणाएं करने का आरोप लगाया गया था । इस समय भी लोगों ने हल्ला कर कार्यवाही की मांग की थी ।
संपादकीय भूमिकाऐसी घोषणाएं करनेवाले कौन हैं, यह बताने की कोई आवश्यकता नहीं । कर्नाटक में कांग्रेस राज में ऐसी घोषणाएं सर्वत्र दी गईं, तो उसमें आश्चर्य नहीं होगा ! |