फिल्म द्वारा पूज्यपाद संतश्री आसाराम बापू का अनादर करने का दावा
नई देहली – अभिनेता मनोज वाजपेयी की आगामी ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ फिल्म का विज्ञापन (ट्रेलर) ८ मई को प्रदर्शित होने पर फिल्म के निर्माता को ‘आसाराम बापू ट्रस्ट’ने नोटिस भेजी है । ट्रस्ट ने न्यायालय में याचिका प्रविष्ट कर इस फिल्म का प्रदर्शन रोकने की मांग की है । ट्रस्ट का कहना है कि इस फिल्म में आसाराम बापू की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है ।
मनोज बाजपेयी की फिल्म पर हुआ विवाद: आसाराम बापू ट्रस्ट ने मेकर्स को नोटिस भेजा; कहा- फिल्म में बापू की गलत छवि दिखाई#Bollywood #ManojBajpayee #asarambapu #SirfEkBandaaKaafiHai https://t.co/MsqEdzF23A pic.twitter.com/3uB2WNzBuo
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) May 10, 2023
१. इस फिल्म में ऐसा दिखाया है कि एक बाबा ने १६ वर्षीय लडकी पर बलात्कार किया है । फिल्म में बाबा की वेशभूषा भी पूज्यपाद संतश्री आसाराम बापू से मिलती-जुलती है । इसलिए कहा जाता है कि यह फिल्म उनसे संबंधित है ।
२. इस फिल्म के निर्माता आसिफ शेख ने कहा है है कि हमने अधिवक्ता पी.सी. सोलंकी की जीवनी पर फिल्म बनाई है । उसके लिए हमने उनसे सभी अधिकार खरीदे हैं । यह सच है कि हमें नोटिस मिली है और इस नोटिस का उत्तर हमारे अधिवक्ता देंगे । पी.सी. सोलंकी पूज्यपाद संतश्री आसाराम बापू के विरोध में अभियोग लडनेवाले अधिवक्ता हैं ।