अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन ‘माफिया’ घोषित !

शाइस्ता परवीन

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – कुछ दिनों पूर्व हत्या हुए कुख्यात गुंडे अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘माफिया’ घोषित किया है । राजू पाल हत्या प्रकरण में शाइस्ता परवीन आरोपी है तथा अभी तक फरार है । पुलिस ने कहा है कि शाइस्ता परवीन अपने साथ शूटर्स लेकर चलती है । ऐसा कहा जा रहा है कि शाइस्ता अतीक अहमद और हत्या हुए उसके भाई असद के साथियों को लेकर एक टोली बना रही है । कुछ दिनों पहले वह परवीन असद के मित्र आतिन जफर के घर पर रुकी थी । जफर ने परवीन सहित उसके साथ रहने वाले शूटर्स को भी आश्रय दिया था । यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने वहां छापा मारा परंतु उसके पहले ही परवीन वहां से भाग गई। इस प्रकरण में पुलिस ने जफर को २ मई को बंदी बनाया है ।

संपादकीय भूमिका 

इतने दिनों तक एक महिला माफिया को न पकड पाना पुलिस के लिए लज्जास्पद !