अब पहाडी भागों में भी गतिशील (हाई स्पीड) इंटरनेट मिलेगा
लेह (लद्दाख) – लद्दाख के पहाडी क्षेत्र में संपर्क हेतु नए तंत्रज्ञान का प्रयोग किया जा रहा है । इसका नाम ‘लाइ फाइ’ है । इसका सफल परीक्षण किया गया है । नाम है ‘लाइ फाइ’, अर्थात लाईफ फिडॅलिटी टेक्नोलॉजी । इसके द्वारा पर्वतीय भाग में ‘५ जी’ नेटवर्क पहुंचाने में सहायता होगी । पूरे विश्व में सर्वप्रथम यहीं पर इस तंत्रज्ञान का प्रयोग किया गया है ।
(सौजन्य : Sonam Wangchuk)
पहाडी भाग में इंटरनेट के नेटवर्क में अनेक अडचनें आती हैं । यहां वायर का प्रयोग करना असंभव है । उसी प्रकार विद्युत समस्या भी होती है । इस पृष्ठभूमि पर यहां ‘लाइ फाइ’, तंत्रज्ञान का प्रयोग करना संभव होगा । लद्दाख में ‘लाइ फाइ’ का परीक्षण कर यहां इस तंत्रज्ञान का प्रयोग किया गया है । इस तंत्रज्ञान के लिए कर्णावती के प्रतिष्ठान ने सहायता की है । इस तंत्रज्ञान से इंटरनेट की गति अधिक मिलने के साथ पर्यावरण को भी क्षति नहीं पहुंचती तथा इसका व्यय भी अल्प है ।