बंगाल में २ बांग्लादेशी घुसपैठिए बंदी बनाए गए ।

(प्रतिकात्मक छायाचित्र)

दुर्ग (छ.ग.) – पुलिस ने अभी-अभी  ६०  लाख रुपये से अधिक की चोरी के प्रकरण में २ बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंदी बनाया है। आरोपियों ने कहा कि वे भारत-बांग्लादेश सीमा पर तार काटकर भारत में घुसे । (बांग्लादेशियों का सीमा पर तार काटकर भारत में प्रवेश करना, यह सीमा सुरक्षा बलों के लिए लज्जास्पद बात है ! – संपादक) ‘इसके उपरांत हम १५०० रुपये में आधार कार्ड बनवाकर देश के विभिन्न भागों में जाकर चोरी कर रहे थे’, आरोपी ने स्वीकार किया । (इससे ज्ञात होता है कि बंगाल में भ्रष्टाचार कितना पनपा है ! – संपादक)

चोरी की घटना गत छह अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुई थी। पुलिस ने प्रकरण की जांच करते हुए दोनों आरोपियों को बंगाल से बंदी बनाया है। आरोपियों की पहचान मुहम्मद हसमत खलीफा और अलताफ हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस जांच में आरोपी मोहम्मद हसमत खलीफा ने उजागर किया  कि उसने चार मास पूर्व भारत में घुसपैठ की थी। उसने पुलिस को यह भी बताया कि सीमा से घुसपैठ करने के लिए एक दलाल को ५ सहस्त्र रुपए देने होते हैं। इसके उपरांत दलाल सीमा पर लगी तार काट देते हैं और वे भारत में प्रवेश करते हैं। (तब सीमा सुरक्षा बल के जवान क्या सो रहे होते   हैं ! – संपादक)