कानपुर (उत्तरप्रदेश) – यहां ईद के दिन मार्ग में ही नामजपठन करने के कारण पुलिस ने १ सहस्र ७०० लोगों के विरुद्ध ३ पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किए हैं । पुलिस का कहना है कि उनके द्वारा रोका जानेपर भी २२ अप्रैल को जाजमऊ, बाबूपुरवा एवं बेनाबझार ईदगाह के सामने (नमाज पठन का स्थान) मार्गपर ही नमाज पठन किया गया । सीसीटीवी चित्रण के आधारपर मार्ग में ही नमाज पठन करनेवालों को पहचाना जा रहा है ।
उत्तरप्रदेश: यूपी में ईद पर सड़कों पर नमाज अदा करने पर केस दर्ज
.
.#UttarPradesh #EidAlFitr2023 #Namaz #PonniyinSelvan2 #FilmfareAwards #AliaBhatt #KejriwalKaMahal #Jawan #Amazon https://t.co/sIB4gNUZ25— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 28, 2023
बेगमपुरवा पुलिस थाने के प्रभारी (कुछ समय तक प्रमुख का पद संभालने वाले) बृजेशकुमार ने बताया कि ईद के पहले शांतता कमिटी की बैठक हुई थी । इस क्षेत्र के लोगों ने कहा था कि मार्ग में नमाज पठन नहीं किया जाएगा । ईद की नामज केवल ईदगाह तथा मस्जिद में पठन की जाएगी । भीड के कारण किसी की नामजपठन छुट जाएगी तो उसके लिए बाद में नामज पठन करने की व्यवस्था पुलिस द्वारा की जाएगी । प्रत्यक्ष में २२ अप्रैल, ईद के दिन सवेरे ८ बजे नमाज पठन के पहले ही अचानक सहस्रो लोग ईदगाह के सामने इकठ्ठा हुए । रोका जाने पर भी उन्होंने मार्ग में चटाई बिछाकर नमाजपठन किया । पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, परंतु उन्होंने सुनी नहीं । (पुलिस द्वारा रोका जाने पर भी न सुननेवाले मुसलमान कानून का द्रोह करनेवाले ही है ! ऐसे लोगों के प्रति तथाकथित कानून प्रेमी राजनीतिक दल कुछ नहीं बोलते, यह ध्यान रखें ! – संपादक)