बेंगलुरू (कर्नाटक) – कर्नाटक के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एवं वरुणा चुनाव संघ के कांग्रेस के प्रत्याशी (उम्मीदवार) सिद्धरामय्या ने नामांकन पत्र भरने से पूर्व यहां के चामुंडी टेकडी पर जाकर प्रार्थना की । उसी के साथ उन्होंने ट्वीट द्वारा जानकारी दी कि मैंने अपने जन्मस्थान के सिद्ध रामेश्वर मंदिर और श्री राम मंदिर जाकर दर्शन लिए हैं । इस पर कुछ ट्वीटर यूजर्स ने आलोचना की है । एक ने कहा, ‘ईश्वर में विश्वास मूर्खता है’, ऐसा कहनेवालों को अब श्रीराम तारनहार लगते हैं ।
(सौजन्य : India Today)
प्रशांत नामक यूजर्स ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘तुम भगवान, अंधश्रद्धा, माथे पर कुमकुम आदि विषय में बोलते थे । यह सब तुम्हें व्यर्थ की बातें लगती थीं न ? फिर अब मंदिर क्यों गए ? ‘
संपादकीय भूमिकाश्रीराम का अस्तित्व नकारने वाले कांग्रेसियों को चुनाव के समय भगवान श्रीराम याद आ रहे हैं । ध्यान रहे ! ऐसे राजकीय हिन्दुओं को हिन्दू भली-भांति पहचानते हैं और इसमें संदेह नहीं है कि वे उनका स्थान दिखा देंगे ! |