बेंगलुरू (कर्नाटक) – ‘कर्नाटक राज्य वैद्यकीय पूर्ति निगम’ ने नकली तथा निकृष्ट स्तर की औषधियों की पूर्ति करनेवाली २५ से अधिक औषधनिर्मिति प्रतिष्ठानों को काली सूची में डालने का आदेश दिया है । इन प्रतिष्ठानों के आंख तथा कान के ड्रॉप्स, पाउडर, गोलियां, सुई, इंजेक्शन, हैंड सॅनिटाइजर, विटॅमिन सी की गोलियां तथा सर्जिकल ग्लोव निकृष्ट स्तर के पाए गए हैं ।
गत ५ वर्षों से नकली तथा निकृष्ट स्तर की औषधि पूर्ति की पृष्ठभूमि पर सिस्टाचम् लॅबोरेटरीज, पोड्डर फार्मास्यूटिकल्स प्रा.लि., गॅलेक्सीफार्मा, एस्.आर्.एस्. मेडिटेक लि., एलिगेंट ड्रग्स प्रा.लि., श्रेया लाइफ साइन्स प्रा.लि., मॉर्डन लॅबोरेटरीज, एस्.एम्. फार्मास्यूटिकल्स, क्वेस्ट लॅबोरेटरीज प्रा.लि., ॐ बायोमेडिकल प्रा.लि. के साथ अनेक प्रतिष्ठानों को काली सूची में सम्मिलित किया गया है ।