भिंड – अधिकांश लोग कहते हैं कि मैं भाजपा का समर्थक हूं; परंतु यह चूक है । मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी का नहीं, अपितु सनातन धर्म का समर्थक हूं । जो सनातन धर्म तथा ‘हिन्दू राष्ट्र’ के विषय में बोलेगा, मैं उसका समर्थन करुंगा, योगऋषि रामदेवबाबा ने ऐसा वक्तव्य दिया । ‘मैं बैरागी हूं । मेरा किसी से भी कुछ लेना-देना नहीं है । उन्होंने लोगों से सत्ता में रहनेवाले तथा सनातन धर्म में निष्ठा रखनेवाले लोगों का समर्थन करने का आवाहन भी किया है । भिंड जिले के लहर में स्वामी चिन्मयानंद बापू ने ७ दिवसीय भागवत वाचन का कार्यक्रम आयोजित किया है । उसमें रामदेवबाबा सम्मिलित हुए थे ।
‘मानें या न मानें, देश के मुसलमान हमारे पूर्वजों की ही संतान’- बाबा रामदेव#BabaRamdev #MadhyaPradesh https://t.co/K8Bbfe24vd
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) April 11, 2023
उन्होंने आगे कहा कि हिन्दू तथा मुसलमान के पूर्वज एक थे । यद्यपि वे (मुसलमान) इसे मानते नहीं, तब भी हिन्दू उन्हें अपना मानते हैं । भारत में औरंगजेब के कार्यकाल में मुसलमानों की संख्या में वृद्धि हुई । इससे पूर्व यहां सभी हिन्दू थे ।