इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – भारत के विरुद्ध गत ३ दशकों से जिहादी आतंकी गतिविधियां करनेवाले पाकिस्तान ने अपने देश में आतंकियों के विरुद्ध ‘ऑपरेशन ऑलआऊट’ आरंभ करने की घोषणा की है । इस कार्रवाई में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई की जाएगी । राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया । यह बैठक प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ की अध्यक्षता में संपन्न हुई । सरकार ने प्रसिद्धि के लिए दिए निवेदन में कहा है, ‘यह कार्रवाई नए उत्साह एवं निर्भीकता से की जाएगी । इसमें जनता को भी सिम्मिलित किया जाएगा ।’
आतंकवाद के खिलाफ ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ चलाएगा पाकिस्तान: प्रतिबंधित संगठनों पर होगा एक्शन; नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की मीटिंग में हुआ फैसला#Pakistan #terrorism #OperationAllOut https://t.co/KDKlVyjHoj pic.twitter.com/EPOcsrbbff
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) April 8, 2023
पाकिस्तान में जिहादी आतंकवादी आक्रमणों में वृद्धि हुई है । तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) संगठन ने खैबर-पख्तूनख्वा में आक्रमण करना आरंभ किया है । यहां विगत ३ माह में आतंकवादी आक्रमणों में १२७ पुलिसकर्मियों की मौत हुई है ।
संपादकीय भूमिका
|