पाकिस्तान जिहादी आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई करेगा !

प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – भारत के विरुद्ध गत ३ दशकों से जिहादी आतंकी गतिविधियां करनेवाले पाकिस्तान ने अपने देश में आतंकियों के विरुद्ध ‘ऑपरेशन ऑलआऊट’ आरंभ करने की घोषणा की है । इस कार्रवाई में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई की जाएगी । राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया । यह बैठक प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ की अध्यक्षता में संपन्न हुई । सरकार ने प्रसिद्धि के लिए दिए निवेदन में कहा है, ‘यह कार्रवाई नए उत्साह एवं निर्भीकता से की जाएगी । इसमें जनता को भी सिम्मिलित किया जाएगा ।’

पाकिस्तान में जिहादी आतंकवादी आक्रमणों में वृद्धि हुई है । तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) संगठन ने खैबर-पख्तूनख्वा में आक्रमण करना आरंभ किया है । यहां विगत ३ माह में आतंकवादी आक्रमणों में १२७ पुलिसकर्मियों की मौत हुई है ।

संपादकीय भूमिका 

  • जिहादी आतंकियों के निर्माता पाकिस्तान द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई आरंभ करने को हास्य ही कहेना पडेगा !
  • यदि पाकिस्तान को सचमुच कार्रवाई करनी है, तो प्रथम भारत में गतिविधियां करनेवाले आतंकवादी संगठनों के प्रशिक्षण केंद्र बंद करने चाहिए, उन संगठनों के मुखियाओं को भारत को सौंपना होगा तथा उन आतंकवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाए । तभी कहेंगे, वास्तव में पाकिस्तान गंभीर हुआ है  !