तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश हुई ३ आदिवासी महिलाओं को दंडवत परिक्रमा करने पर बाध्य किया !

 बंगाल में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा महिलाओं का वीडियो प्रसारित करने का आरोप

(दंडवत परिक्रमा अर्थात थोडे-थोडे अंतर पर लेटते हुए आगे जाना )

कोलकाता – बंगाल के प्रदेशाध्यक्ष सुकांता मुजुमदार ने बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार कर रही है । कुछ आदिवासी महिलाओं ने भाजपा में प्रवेश किया था । इसलिए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें दंडवत परिक्रमा करने का दंड दिया । तत्पश्चात उन्हें बलपूर्वक तृणमूल कांग्रेस में प्रवेश करने पर बाध्य किया ।

मुजुमदार ने पीडित महिलाओं का दंडवत परिक्रमा करते समय का वीडियो प्रसारित किया है । उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस ने आदिवासियों का अपमान किया है । मैं पूरे भारत के आदिवासियों को तृणमूल कांग्रेस का विरोध करने का आवाहन करता हूं । कुछ दिन पूर्व तपन गोफानगर के मार्टिना किसकू, शिउली मार्डी, ठकरान सोरेन तथा मालती मुर्मी ने भाजपा में प्रवेश किया था । तत्पश्चात उन तीनों को तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने दंडवत परिक्रमा करने को बाध्य किया गया ।

संपादकीय भूमिका 

  • इससे स्पष्ट होता है कि तृणमूल कांग्रेस कितने निचले स्तर की राजनीति कर रही है । ऐसा पक्ष लोकतंत्र के लिए संकटदायी है !
  • ऐसे समय स्त्रीमुक्ति संगठन तथा मानवाधिकार संगठन क्या करते हैं ?