राहुल गांधी प्रकरण में जर्मनी में भी व्यक्त की भूमिका !
बर्लिन (जर्मनी) – राहुल गांधी प्रकरण की जांच निष्पक्ष रुप से होनी चाहिए । गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के संबंध में होने वाले प्रकरण की सुनवाई न्यायालय मूलभूत और लोकतांत्रिक तत्वों को ध्यान में रखकर करेगा, ऐसी अपेक्षा है । न्यायालय के निर्णय के उपरांत ही गांधी का संसद से हुआ निलंबन योग्य है या अयोग्य ,यह स्पष्ट होगा, ऐसा मत जर्मनी के विदेश मंत्रालय की महिला प्रवक्ता ने व्यक्त किया है ।
NEW: Rahul Gandhi case
German Foreign Ministry spokesperson comments for first time:– Takes note of verdict, suspension from parliament
– Appeal will show whether verdict stands & suspension has basis
– Expects standards of judicial independence & democratic principles to apply pic.twitter.com/dNZB6vflG2— Richard Walker (@rbsw) March 29, 2023
पूरे अमेरिका ने भी इस प्रकरण में अपना ध्यान होने की बात कही थी ।
संपादकीय भूमिकाभारत के आंतरिक प्रकरण में जर्मनी को नाक घुसाने की क्या आवश्यकता है ? भारत को इस विषय पर जर्मनी को कठोर शब्दों में सुनाना आवश्यक है ! |