‘अमृतपाल के सहयोगियों को २४ घंटे में मुक्त करें !’ -‘शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति’

  • खालिस्तानवादी ‘शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति’ की चेतावनी

  • यदि मुक्त नहीं किया, तो सरकार के विरुद्ध प्रत्योक गांव जाकर जनजागृति करके न्यायालय में याचिका प्रविष्ट करेंगे !

नई देहली – ‘शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति’ के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब सरकार को स्वतंत्र खालिस्तान समर्थक तथा ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल के सहयोगियों को २४ घंटे में मुक्त करने की चेतावनी दी है । यदि ऐसा नहीं किया, तो सरकार के विरुद्ध प्रत्योक गांव जाकर जनजागृति की जाएगी । उसी प्रकार ‘जिन लोगों को बंदी बनाया गया है, उनके परिवारजनों को चाहिए कि वे मुझे संपर्क करें, मैं न्याायालय में याचिका प्रविष्ट करूंगा’, धामी ने ऐसा भी कहा है । अभी तक पंजाब पुलिस ने २०० से अधिक खालिस्तान समर्थकों को नियंत्रण में लिया है ।

इस अवसर पर धामी ने कहा कि अमृतपाल के विरुद्ध राष्ट्रीय समाचार वाहिनियों ने अनुचित पद्धति से वार्तांकन किया । इस माध्यम से सिक्खों को कलंकित करने का षड्यंत्र रचा गया है । इसलिए हम राष्ट्रीय समाचार वाहिनियों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही करने का प्रयास करेंगे ।

संपादकीय भूमिका

अब ‘शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति’ के प्रमुखों को भी नियंत्रण में लेना चाहिए !