८.०५ प्रतिशत से ८.१५ प्रतिशत हुआ !
नई देहली – केंद्र सरकार के ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज’ की बैठक में कर्मचारियों की प्रॉविडेंट फंड (पी.एफ.) राशि के व्यााजदर में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है । फाइनांशियल एक्सप्रेस’ ने ऐसा समाचार दिया है । पूरे देश में वर्तमान में लगभग ५ करोड पी.एफ. खाताधारी हैं । सभी को इस निर्णय का लाभ होगा ।
#BREAKING | EPFO fixes 8.15% interest rate on employees' provident fund for 2022-23. pic.twitter.com/n2QYqrmsja
— The Times Of India (@timesofindia) March 28, 2023
कर्मचारियों के पी.एफ. की राशि पर २०२१-२२ आर्थिक वर्ष के लिए ८.०५ प्रतिशत व्याज मूल्य दिया जाता था । अब २०२२-२३ आर्थिक वर्ष के लिए ८.१५ प्रतिशत व्याज मूल्य निश्चित किया गया है । वर्ष २०१३-१४ में पी.एफ. पर व्यााज मूल्य सब से अधिक ८.७५ प्रतिशत था । वर्ष २०२१-२२ के लिए यह मूल्य ८.१ प्रतिशत तक अल्प किया गया था । इस वर्ष पुन: उसमें वृद्धि की गई है ।