तमिलनाडू में मंदिरों द्वारा चलाई जानेवाली पाठशालाएं सरकार के नियंत्रण में लाएंगे !

सरकार के अन्य विभागों द्वारा चलाई जानेवाली पाठशालाएं भी शैक्षिक विभाग के नियंत्रण में होंगी !

चेन्नई – कुछ दिन पूर्व ही तमिलनाडू के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने राज्य का बजट प्रस्तुत किया । उस समय उन्होंने कहा कि अन्य संस्थाएं एवं सरकारी विभागों द्वारा चलाई जानेवाली पाठशालाएं राज्य सरकार के शैक्षिक विभाग के नियंत्रण में लाएंगे । इसमें राज्य के धर्मादान विभाग के अंतर्गत नियंत्रित मंदिरों के द्वारा चलाई जानेवाली पाठशालाएं भी समाहित हैं । आदि द्रविडर एवं आदिवासी कल्याण विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा चलाई जानेवाली पाठशालाएं भी शैक्षिक विभाग के नियंत्रण में होंगी ।

त्यागराजन् ने आगे कहा, कि विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित पाठशालाओं की गुणवत्ता में सुधार हो एवं सर्व छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसलिए यह निर्णय लिया गया है । द्रमुक दल के मित्रदलों ने सरकार के इस निर्णय की प्रशंसा की है । इस निर्णय से पिछडे वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी ।