कश्मीर में मदरसे के मौलाना के ८ स्थानों पर पुलिस द्वारा छापे !

मदरसे के माध्यम से आतंकवादी कार्यवाहियां बढाने का प्रयास

मौलाना सर्जन बरकती

श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) –  जम्मू कश्मीर राज्य की जांच एजेंसी ने (एस.आई. ए. ने) मौलाना सर्जन बरकती के घर सहित ८ स्थानों पर छापे मारे । यह कार्यवाही अवैध चंदा जमा करने और आतंकवादी कार्यवाहियों द्वारा जमा किए गए डेढ करोड रुपयों के प्रकरण में की गई ।

उसने मदरसे के नाम पर आतंकवादी कार्यवाहियां बढाने का प्रयत्न किया । बरकती पर वर्ष २०१६ में देश विरोधी आंदोलन द्वारा लोगों को भडकाने का आरोप है । उस समय उसे बंदी भी बनाया गया था ।

संपादकीय भूमिका

देश के सभी मदरसे बंद करने की आवश्यकता क्यों है ? यह इससे ध्यान में आता है !