१२ वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं !
हरिद्वार (उत्तराखंड) – योगऋषि रामदेवबाबा ने आगामी २५ मार्च से ३० मार्च (श्रीरामनवमी) के समय सन्यास महोत्सव का आयोजन किया है । इसमें जिन्हें सन्यासी बनना है, वे आवेदन कर सकते हैं । ‘जिन युवक-युवतियों को भिक्षुक बनना है, उन्हें किन शर्तों को पूरा करना पडेगा ,इसके लिए सन्यास महोत्सव का आयोजन किया जानेवाला है । योगऋषि रामदेवबाबा ने कहा इसके लिए १२ वीं पास, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवक आवेदन कर सकते हैं । इस संदर्भ में समाचार पत्रों में विज्ञापन भी प्रकाशित किए गए हैं ।
‘पतंजलि आओ…’ बाबा रामदेव की युवाओं से खास अपील, 12वीं पास, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट को दे रहे हैं यह मौकाhttps://t.co/HJrBv7cy1q
— News18 India (@News18India) March 15, 2023
इस संबंध में रामदेवबाबा ने एक पोस्ट शेयर की है । इसमें कहा है कि, किसी भी जाति और समुदाय में जन्म लिया एक सामान्य व्यक्ति बडी क्रांति कर सकता है । केवल वह पराक्रमी और कठोर प्रयास करनेवाला होना चाहिए । युवकों ने पतंजली विश्वविद्यालय में शिक्षा लेकर स्वयं को महान ऋषिमुनियों समान बनना चाहिए । सन्यासी युवक सनातन धर्म को समर्पित होंगे । किसी भी जाति और क्षेत्र के माता-पिता अपने प्रतिभाशाली बच्चों को उनके नाम का सम्मान करने के लिए शिक्षा और दीक्षा देकर भेज सकते हैं। ये बच्चे सनातन धर्म के प्रति निष्ठावान रहेंगे।