देहली के विधायकों के वेतन में ६७ प्रतिशत, जबकि मुख्यमंत्री के वेतन में १३६ प्रतिशत वृद्धि !

देहली – देहली विधानसभा के विधायकों के वेतन में १२ वर्ष के उपरांत ६७ प्रतिशत वृद्धि की गई है । इन्हें पूर्व में प्रति माह ५४ सहस्र रुपए वेतन मिलता था, अब ९० सहस्र रुपए मिलेंगे । इसके साथ मुख्यमंत्री, मंत्री, सभापति तथा उप सभापतियों के वेतन तथा भत्ते में १३६ प्रतिशत वृद्धि की गई है ।  इन्हें  प्रति माह ७२ सहस्र रुपए मिलते थे, अब १ लाख ७० सहस्र रुपए मिलेंगे ।

संपादकीय भूमिका 

  • क्या सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कभी ऐसी ‍वृद्धि होती है ?
  • इतनी वृद्धि होने पर भी ये विधायक कितना काम करते हैं ? उनके काम से जनता तथा देश को कितना लाभ हुआ, इसका सर्वेक्षण कौन करेगा ? यदि सर्व साधारण  कर्मचारी ने काम नहीं किया, तो उसे पूछा जाता है, उसी प्रकार क्या इन्हें कोई पूछता है ?