पाकिस्तान में पाठशाला के बच्चों को भारत तथा हिन्दू विरोधी शिक्षा दी जाती है !

युवा पीढी पर भारतद्वेष का कुसंस्कार करनेवाला पाकिस्तान !

नई देहली – पाकिस्तान में पाठशाला के बच्चों को भारत तथा हिन्दू विरोधी शिक्षा दी जा रही है । कक्षा १० वीं के इतिहास की पुस्तक में भारत तथा हिन्दुओं पर अनेक अनुचित आरोप लगाए गए हैं । इस पाठ्यपुस्तक में कहा गया है कि भारत ने निरंतर अणुपरीक्षण किए, जिससे इस भाग का संतुलन बिगड गया । हिन्दुओं ने मुसलमानों का संहार किया । कश्मीर प्रश्‍न का हल निकले, भारत को ऐसा प्रतीत नहीं होता, आदि आरोप लगा कर पाठशाला के बच्चों को हिन्दू तथा भारत द्वेष के पाठ पढाए जाते हैं । इस पुस्तक में कहा है कि कश्मीर की समस्या का हल निकालने हेतु नवाज शरीफ सरकार ने अनेक प्रयास किए । इसके लिए भारत को अधिकृत रूप से निमंत्रण दिया गया; परंतु भारत के कारण ये प्रयास सफल नहीं हो पाए । पुस्तक में भारत को ‘अहंकारी’ बताया गया है ।

 

संपादकीय भूमिका 

पाकिस्तान की जनता हिन्दू तथा भारत विरोधी होने का यह एक महत्त्वपूर्ण कारण है । पाकिस्तान से मित्रता करने की इच्छा रखनेवाले भारत के पाकिस्तान प्रेमियों को इस विषय में क्या कहना है ?