मायक्रोनेशिया के राष्ट्रपति द्वारा आरोप !
नई देहली – प्रशांत महासागर के मायक्रोनेशिया नामक महाद्वीप के राष्ट्रपति डेविड पॅनुएलो ने चीन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चीन प्रशांत महासागर क्षेत्र में राजनीतिक युद्ध करने की सिद्धता कर रहा है । हमारे देश के नेता एवं अधिकारियों को धन की लालच दिखाकर खरीदने का प्रयत्न कर रहा है । साथही चीन के कारण मेरे प्राण संकट में है ।
चीन पर माइक्रोनेशिया के राष्ट्रपति का बड़ा आरोप : बोले- हमारे अफसरों को घूस देता है चीन, मेरी जान को भी खतरा#China #Micronesia #XiJinping #Bribery #Threatshttps://t.co/yX1ggAxloW
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) March 10, 2023
राष्ट्रपति डेविड पॅनुएलो का कार्यकाल २ महीने में समाप्त होनेवाला है । अपने देश की सांसद एवं सभी राज्यों के राज्यपालों को पत्र लिखकर उन्होंने यह आरोप किया है । इस पत्र में आगे लिखा है कि चीन अब तैवान से युद्ध करने की सिद्धता कर रहा है । हमारे देश में हस्तक्षेप कर वह भविष्य में प्रशांत क्षेत्र में युद्ध करने के प्रयत्न में है । हमारे देश के अमरिका के साथ संबध भी बिगाडने के लिए वह प्रयत्नरत है । अमरिका हमारा पुराना मित्र है ।