चीन द्वारा आलोचना
वाशिंगटन – चीन में उघूर मुसलमानों के अधिकारों के लिए काम करनेवाले संगठन ‘वर्ल्ड उघूर कांग्रेस’ को वर्ष २०२३ के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है । कैनडा के सांसद, नॉर्वे के नेता तथा राजनीतिक पार्टी ‘नॉर्वे वेंस्ट्रे’ के युवा संगठन ने इस संगठन का नाम सूचित किया है । दिसंबर में इस संदर्भ में घोषणा की जाएगी । यद्यपि नोबेल पुरस्कार देनेवाली समिति ने इस संगठन का नाम घोषित नहीं किया है, तब भी उसे सूचित करनेवालों ने नाम घोषित किया है ।
उइगर मुसलमानों का संगठन नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित, चीन का तिलमिलाना तय, क्या करेंगे जिनपिंग? #uighur #china #xijinping #germany #चीन #शीजिनपिंग #जर्मनी https://t.co/O0mDBulNTB
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) March 9, 2023
वर्ल्ड उघूर कांग्रेस के नामांकन के समाचार पर अमेरिका के चीनी दूतावास ने आलोचना की है । दूतावास ने कहा है कि इस कथित संगठन के संबंध आतंकवादी संगठनों से है । ऐसे संगठन को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करना वैश्विक शांति के लिए हानिकारक है ।