सीमा विवाद जल्द से जल्द हल करने के लिए एकत्रित काम करना चाहिए ! – चीन

चीन के विदेशमंत्री किन गांग और भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर

बीजिंग (चीन) – चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों में सीमा विवाद को योग्य स्थान देना चाहिए और सीमा पर स्थिति सामान्य करने के लिए जल्द से जल्द एकत्र आकर काम किया जाना चाहिए, ऐसा चीन के विदेशमंत्री किन गांग ने भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ बात करते हुए कहा ।

किन गांग जी-२० देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए भारत आए हुए हैं । पिछले ३४ माह से अधिक समय से लद्दाख में सीमा विवाद चालू है, ऐसा भी किन ने इस समय कहा ।