काबुल (अफगानिस्तान) – जिहादी आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख कमांडर बशीर अहमद पीर को पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक दुकान के बाहर खडे रहते दोपहिया वाहन से आए अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी । आतंकवादी कार्यवाहियों में सहभागी होने के कारण उसे पिछले वर्ष ४ अक्टूबर को आतंकवादी घोषित किया गया था । बशीर का जम्मू-कश्मीर में हुई अनेक आतंकवादी आक्रमणों में हाथ था । हाजी, पीर और इम्तियाज इस सांकेतिक नाम से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी कार्यवाहियां करता था । बशीर पिछले कुछ वर्षों में रावलपिंडी में रह रहा था । पाकिस्तान सरकार ने उसे देश की नागरिकता दी थी ।
हिजबुल के टॉप कमांडर बशीर अहमद की रावलपिंडी में हत्या, अज्ञात हमलावरों ने उतारा मौत के घाट#Pakistan #TerroristBashirAhmedDeathhttps://t.co/Gaz37YHEZg
— रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) February 21, 2023
पाकिस्तानी गुप्तचर संस्था आई.एस.आई.ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने का काम बशीर को सौंपा था । जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन और लष्कर-ए-तोयबा के पूर्व आतंकवादियों को पुन: सक्रिय करने में उसका हाथ था । वह नियमित इंटरनेट के माध्यम से लोगों को कश्मीर के विराध में भडकाता था ।