इस्लामिक स्टेट से जुडे लोगों के स्थानों पर छापा !
नई देहली – तमिलनाडु के कोईम्बतूर में चार पहिया में बम विस्फोट के प्रकरण में राष्ट्रीय अन्वेषण यंत्रणा ने (एन्.आइ.ए.ने) तमिलनाडु, केरल एवं कर्नाटक राज्य के ६० स्थानों पर छापेमारी की । इस्लामिक स्टेट से जुडे लोगों के स्थानों पर छापेमारी की गई । कर्नाटक में कुल ४५ जगह छापा मारा गया ।
तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में 60+ ठिकानों पर NIA की छापेमारी: कोयंबटूर में मंदिर के सामने हुआ था ब्लास्ट, ISIS से जुड़ा था कनेक्शन#NIA #CoimbatoreBlast #Karnatakahttps://t.co/ZFxnazkNaz
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) February 15, 2023
२३ अक्टूबर २०२२ को कोईम्बतूर के संगमेश्वर मंदिर के पास खडी चार पहिया में विस्फोट हुआ था । उसके मालिक जेमिशा मुबीन की मृत्यु हो गई थी । इस प्रकरण में पुलिस दल ने ५ लोगों को बंदी बनाया है । उनके नाम मुहम्मद थलका, मुहम्मद असरुद्दीन, मुहम्मद रियाज, फिरोज इस्माईल और मुहम्मद नवाज हैं ।