‘इस्रो’ के सबसे छोटे रॉकेट का सफल प्रक्षेपण

अंतराल में ३ उपग्रह प्रक्षेपित !

प्रतिकात्मक चित्र

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) – भारतीय अंतराल संशोधन संस्था अर्थात ‘इस्रो’ ने ‘एस.एस.एल.वी.-डी २’ नए ‘स्मॉल सैटेलाइट लॉन्चिंग वेहीकल’ के श्रीहरिकोटा के ‘सतीश धवन लॉन्च सेंटर’ से १० फरवरी को सुबह ९ बज कर १८ मिनट पर प्रक्षेपण किया । इसके १५ मिनट की उडान में ३ उपग्रह प्रक्षेपित किए गए । इन उपग्रहों में अमेरिका के ‘जानुस-१’, चेन्नई के ‘स्पेस स्टार्ट-अप’ के ‘आजादी सैट-२’ तथा ‘इस्रो’ के ‘ईओएस-७’ सम्मिलित हैं । ‘एस.एस.एल.वी.-डी २’ ने पृथ्वी की निचली कक्षा में १५ मिनट तक उडान भरी । वहां इस रॉकेट ने ४५० किमी की कक्षा में लॉन्च किया ।