भूकंप पीड़ित तुर्की नागरिकों के लिए भारतीय सैनिक देवदूत सिद्ध हुए !

 तुर्की महिला ने माना भारतीय सैनिकों का आभार !

अंकारा (तुर्की) – भूकंप पीड़ित तुर्की नागरिकों के लिए भारतीय सैनिक देवदूत सिद्ध हुए हैं । इसके लिए तुर्की महिला ने एक भारतीय सैनिक का आभार माना है, जिसका छायाचित्र भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाता से प्रसारित कर उसके नीचे लिखा, ‘वी केअर’ (हम ध्यान रखते हैं)। इससे सभी सामाजिक प्रचार माध्यमों में भारतीय सेना की भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है ।

भूकंप पीड़ित लोगों की सहायता के लिए भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ अभियान चलाया है । इसके अंतर्गत, चिकित्सा सामग्री, सचल चिकित्सालय, खोज और बचाव दल आदि भेजे गए हैं । भारतीय सैन्य दल ने एक ६ वर्ष की लड़की को मलबे से निकालने में सफलता पाई है ।

 मृतकों की संख्या २१ हजार से अधिक !

तुर्की और सीरिया में आए महा विनाशकारी भूकंप के कारण अबतक २१ हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है । मृतकों में तुर्की के १७ से अधिक, तो सीरिया के ३ हजार से अधिक लोगों का समावेश है ।