चंडीगढ में खालिस्तानियों द्वारा बडी हिंसा
चंडीगढ – यहां चंडीगढ-मोहाली सीमा पर ८ फरवरी को खालिस्तानी सिखों ने बडी हिंसा की । वे दंड पूर्ण कर चुके सिख बंदियों को छोडा जाए, इस मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे । खालिस्तानियों द्वारा चंडीगढ में घुसने का प्रयास करने पर पुलिस ने उन्हें रोका । उस समय आंदोलनकारी सिखों ने पुलिस पर तलवार और लाठियों से आक्रमण किया । पुलिस से उनकी ढाल, हेलमेट, हथियार और आंसू गैस के गोले लूट लिए । इस प्रकरण में पुलिस ने अनेक आंदोलनकारियों को बंदी बनाया है । पुलिस का कहना है कि इस आंदोलन में १२ खालिस्तानी समर्थक संगठन सहभागी हुए थे । आंदोलन के समय खालिस्तान समर्थन के नारे लगाए जा रहे थे । यह आंदोलन और हिंसा नियोजित षडयंत्र था ।
चंडीगढ़ हिंसा में बड़ा खुलासा: पुलिस बोली- प्रदर्शनकारियों ने हथियार, टियर गैस ग्रेनेड लूटे, प्रदर्शन में 12 प्रो-खालिस्तानी संगठन, प्रबंधकों पर FIR#Chandigarh #Sikh #Protest https://t.co/peshyWlBu4 pic.twitter.com/n79IJBslk1
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) February 9, 2023
संपादकीय भूमिकापंजाब में खालिस्तानियों की हलचल दिनोंदिन बढती जा रही है । कल को इस कारण बडी हानि होने के पहले ही केंद्र सरकार ने कठोर कदम उठाकर उसे मसलना आवश्यक है ! |